Skip to main content

Posts

Showing posts with the label संबंध के लिए

संवाद जरूरी है

जैसे कूलर में पानी ज़रूरी है जैसे गुब्बारे में हवा ज़रूरी है जैसे दिल मे धड़कन ज़रूरी है जैसे मा में ममता ज़रूरी है जैसे बीमारी में दवा ज़रूरी है जैसे सूरज में तेज ज़रूरी है जैसे प्रकृति में हरियाली ज़रूरी है जैसे सांस लेने के लिए पवन ज़रूरी है जैसे चोट पर मरहम ज़रूरी है जैसे गाड़ी में पेट्रोल ज़रूरी है जैसे किताब में अल्फ़ाज़ ज़रूरी है जैसे मटके में मिठास ज़रूरी है जैसे सावन में बरखा ज़रूरी है जैसे पलँग पर तकिया ज़रूरी है जैसे मा के लिए बेटी ज़रूरी है जैसे पिता में सुरक्षा ज़रूरी है जैसे प्राणी में करुणा ज़रूरी है वैसे ही रिश्ता बनाये रखने के लिए संवाद ज़रूरी है।।।।। जब संवाद खत्म हो जाता है फिर संबंध पड़ा सुस्ताता है बात होगी तो बात निकलेगी मुझे तो इतना समझ में आता है बहुत खास होता है जो जीवन में हमारे, बिन बात किए मुझ से तो रहा नहीं जाता है रूठी हुई खामोशियों से तो लड़ते  झगड़ते झगड़े भले हैं बाज औकात रूठा हुआ नाता फिर करीब आ जाता है