मुझे ये कहना है कि सपने बन सकते हैं हकीकत गर शिद्दत से किए गए हों प्रयास कर्म ही असली परिचय पत्र है व्यक्ति का,कर्म से ही व्यक्ति बन सकता है खास संकल्प गहरा हो तो सिद्धि हो ही जाती है प्रतिबद्ध हो कर की जाए मेहनत तो।सफलता खुद ही जिंदगी की चौखट पर दस्तक दे जाती है ।