सच में जीवन में,होते हैं कुछ लोग अति खास। समय का तो काम है गुजरना, बीते पल और बने इतिहास।। गम रह जाता है आधा और खुशियां हो जाती हैं दूनी, जब होता है अपनों का साथ। राहें हों कितनी भी सरल, कितनी भी कठिन, आओ लेकर चलें हाथों में हाथ।। स्नेह प्रेमचंद