Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सच्ची श्रद्धांजलि

मुझे कुछ कहना है

मुझे कुछ कहना है,मुझे ये कहना है कि माँ को  सच्ची श्रदांजलि क्या होगी?माँ को याद कर के आंसू बहाना, नहीँ, पुराने वक़्त को रोते रहना,नहीँ, बचपन के हिंडोले में झूले लेते रहना, नहीँ, इनमे से कोई माँ को सच्ची श्रदांजलि नही होगी,माँ की कर्मठता को अपनाना,बिना रुके चलते रहना,ऊँचे सपने देख उन्हें पूरा करने का हर यथासंभव प्रयास करना,न किसी से दुश्मनी,सबसे हिल मिल कर चलना,आगे बढ़ कर आना,क्रिया पर प्रतिक्रिया करना,स्वस्थ है परिहास,जिजीविषा से भरपूर रहना,हार न मानना,प्रेम से परायों को भी अपना बनाना,ये सब सीखना ही माँ को  सच्ची श्रधांजलि होगी,है न

सौ सौ सलाम