Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सत्य है

नहीं ले सकता जगह कोई मां बाप की

माँ रोटी बन जाती है। thought by sneh premchand

भूख अगर लगती है बच्चे को, तो माँ रोटी बन जाती है। प्यास लगे गर उसको तो, माँ नदिया बन जाती है। समस्या हो गर कोई उसे, मा समाधान बन जाती है। हर क्यों,कैसे,कब,कितने का पल भर में उत्तर बन जाती है। हमारी ज़िंदगी के कैनवास में, रंग ममता के भरती चली जाती है। कैसे जीना है ये जीवन, कथनी से नहीं,करनी से समझाती है।  हर संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण का हमें माँ ही तो बोध करवाती है।। शायद तभी ईश्वर की  सर्वोत्तम कृति माँ कहलाती है।।          स्नेहप्रेमचन्द