तमिलनाडु के रामेश्वर में राम ने लंका चढ़ाई से पहले शिव लिंग की स्थापना की थी,यही पर शिव हैं विद्यमान रावण वध के बाद ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति के लिए किया था पूजन यहां दर्शन मात्र से हत्या जैसे पाप भी हो जाते हैं दूर महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती की निकलती है रथ यात्रा 12 दिन तक चलता है ये महोत्सव लंका पर विजय के लिए श्री राम ने किया था महाभिषेक