सबसे प्यारी मित्र होती है बेटी सच में होती मां की परछाई सौ फीसदी सत्य बात है किसी को आज किसी को कल बात समझ में अवश्य है आई जैसी अनुभूति होती थी संग मां के वह अनुभूति अब बेटी संग पाई तरंगित सा हो जाता है हर भाव संग इसके,बेटी ही है सबसे मीठी मिठाई कौन कहता है पराई होती हैं बेटियां मुझे तो बेटी सबसे अपनी नज़र है आई