Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सबसे धनवान होना

एक दोस्त का होना यानि (( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*एक दोस्त का होना यानि चित चिंता से मुक्त होना* *एक दोस्त का होना यानि एक ऐसे कांधे का होना जिस पर सिर रख कर हमारे दर्द को चैन मिलता हो* *एक दोस्त का होना यानि अपनत्व, उल्लास और मस्ती की त्रिवेणी का ताउम्र निर्बाध गति से बहना* *एक दोस्त का होना यानि बडभागी होना हर दुख और विपदा में सहभागी होना* एक अच्छा दोस्त हमेशा अपने दोस्त को स्नेह,स्पेस और सम्मान देता है अपना परामर्श और मशवरा उसे वक्त वक्त पर देता है *एक दोस्त का होना यानि दुख का आधा होना और सुख का होना विस्तार सच्चा मित्र ही होता है जीवन का आधार* *एक दोस्त का होना यानि मरूधेर में हरियाली होना हर धूप छांव में किसी अपने का संग खड़े होना* एक दोस्त का होना यानि बंजर मन को उपजाऊ बनाना खतपतवार हटा कर चित में केसर क्यारी लगाना *एक दोस्त का होना यानि किसी अभाव का प्रभाव ना होना* *जैसे सागर में जल का होना जैसे नयनों में ज्योति का होना* *एक दोस्त का होना यानि किसी अवसाद,विषाद,कोई दुविधा ना होना दोस्ती के शामियाने तले हर राग द्वेष कष्ट क्लेश को खोना* *एक दोस्त का होना यानि विश्वाश, समर्पण,त्याग,सहयोग,शक्ति और सहमति का एक ही छत तले...