माँ ज़िन्दगी का सबसे सुंदर संगीत है,माँ बांसुरी से भी मधुर,तबले से भी अधिक सहज,शहनाई सी मीठी,सितार सी प्यारी,हारमोनियम से भी अधिक लयबद्ध,सारंगी से अधिक मनभावन,और सात सुरों ममता,प्रेम,करुणा,वात्सल्य,विनम्रता,कर्मठता,सहजता,से ओत प्रोत है,जितना लिखती हैं लेखनी,उतना ही कम है,शुक्रिया है लेखनी जो तू माँ पर चलती है।