Skip to main content

Posts

Showing posts with the label समर्पण

Poem on Mother s day

लोग कहते हैं आज मातृ दिवस है कौन सा दिवस है जो बिन मां के हो??? **स्नेह,समर्पण,सुरक्षा,सहयोग जिस एक ही गांव में रहते हैं मेरी छोटी सी समझ को आता है समझ,उसे मां की ठंडी छांव कहते हैं** **तेरी स्मृति पाथेय बनी है थके पथिक की पंथा सी अधिक तो नहीं आता कहना तूं रही कौओं में हंसा सी** 11स्वर और 33 व्यंजन भी कम हैं जो तेरे बारे में बता पाऊं मां तेरे जैसी कर्मठता और जिजीविषा बता दे कहां से लाऊं???? *जिंदगी की किताब के हर किरतास पर नजर मां तूं हीं तूं नजर आती है जैसे एक सांस आती है  एक सांस जाती है* कहां से लाऊं वो बारह खड़ी जो तेरे बारे में कह पाऊं नहीं सामर्थ्य मेरे लफ्जों में जो भावों को मैं बता पाऊं

मां की ठंडी छांव

प्रेम की हांडी में

प्रेम से खूबसूरत नहीं कोई अहसास

जहां प्रेम है वहां करुणा है((विचार स्नेह प्रेम चंद द्वारा))

मूल मंत्र

प्रेम से खूबसूरत नहीं कोई अहसास

प्यार