Skip to main content

Posts

Showing posts with the label साथ निभाना

जीवन भर का(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

जिंदगी के सफर में

जीवन के सफ़र मे ओ हमसफ़र ( thought by Sneh premchand)

जीवन के सफर में, ओ! हमसफ़र, देखो सदा यूंही साथ निभाना। प्रेमडोर न टूटे कभी, इस बंधन को गहरा करते जाना।। समय के संग संग ये नाता, हिना सा, और भी गहरा होता जाए। लड़ झगड़ कर भी संग बस,  एक दूजे का ही भाए। खून का तो है नही, बस है ये प्रेम  औऱ विश्वास का नाता। अनजान राह के जब मिल जाते हैं मुसाफिर, उनको निभाना बखूबी है आता।। ज़िन्दगी के इस सफ़र में, मात पिता के बाद,  हमसफ़र सा पुर्सान ए   हाल नहीं मिलता। साजन गर जीवन का इंद्रधनुष, तो सजनी  जीवन की रंगोली है। एक दूजे के संग संग होने से ही, फिर सजती हर दीवाली और होली है।। मात्र तन का नहीं,ये तो रूह का रूह से है बन्धन, यूं ही खनकते रहें छम छम, पहनाए हैं जो साजन ने कंगन।। खनकती रहे पायल की रुन झुन रुन झुन्न, माथे पर यूं हीं बिंदिया चमकती रहे, प्रेम से सरोबार व्यक्तित्व दोनों का  सदा  यूं  ही महकता रहे।। दुआओं की हो रही है बरखा, तन मन इसमें भिगोते जाना, जीवन के सफ़र मे ओ हमसफ़र, देखो सच्चा साथ निभाना।। अनजान राहों पर बड़ी सहजता से देखो तुमने ही तो चलना सिखाया है। एक तेरे होने से जीवन जैसे, जुगनू सा जगमगाया ...