*तेरा साथ है तो सुंदर है मेरे लिए संसार* *मेरे लिए तो जिंदगी का ये सर्वोत्तम उपहार* *खून का नहीं है, ये समर्पण,विश्वाश और स्नेह का नाता, प्रेम ही इस नाते का आधार* मात पिता ने बड़े प्रेम से सौंपा मुझे तुझ को, जिम्मेदारी संग मिले मुझे सारे अधिकार।। *तुम ही धड़कन हो अब दिल की, हैं, तुमसे ही मेरे सोलह श्रृंगार।। क्या लेने जाऊं बाजारों में मैं, हो तुम ही मेरे सच्चे अलंकार।। धूप छांव में होते रहें तेरे दीदार काबिल ए तारीफ है मीत मेरे, तेरे कर्म और तेरा मधुर व्यवहार।। यही असली बैंक बैलेंस है मेरा, खुशी मिलती है मुझे इसमें अपार।। सोना नहीं चांदी नहीं, मुझे चाहिए बस तेरा प्यार।।