Happy Birthday Mam *स्_* नेह, करुणा,उतम व्यवहार हैं आपके प्यारे संस्कार यह मुस्कान हमेशा आपके होठों पर रहे बरकार *ने_* क हृदय, उच्च विचार चित में जिसके ना कोई विकार ऐसी अप्सरा ने लिया था आज ही के दिन धरा पर अवतार कुछ दर गुजर किया आपने कुछ किया दरकिनार सुख समृद्धि कुशल स्वास्थ्य दे दस्तक आपके द्वार *ह*_र दिन, हर वार, हर त्यौहार हो आपका खुश ग्वार जीवन में मिले आपको खुशियां अपार आज जन्मदिन पर जिया दे रही है आपको दुआएं हजार, सभी के जन्मदिवस देते हो आप रचना का अमूल्य उपहार आप ही के आदर्शों से मैने भी एक प्यारी रचना आप के लिए तैयार है ये आपके लिए उपहार कर लेना मेरी प्यारी मैम इसे हृदय से स्वीकार लग जाए जिसको आपकी कविता की लागी हो जाए उस व्यक्ति का चित खुश, और उच्च विचार हर बात को देते हो आप रचना से सभी के हृदय में उतार बेहतर नहीं बेहतरीन है मैम आपका किरदार हैं छिपे आपके व्यक्तित्व में गुण अपार आप जियो हजारों साल मिले आपको खुशियां बेशुमार Happy Birthday Mam जिया सोनी jiyasonio412@g...