Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हम भी आएं

सार्थक करने आते हैं अपना इतवार

जीवन उत्सव(( रचना स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

आजीवन,जीवन को उत्सव बनाने वाली,  एल आई सी की *जीवन उत्सव* है आई ध्यान से सोचो तो बेटा बेटी के लिए ही नहीं पोता पोती,नाती नातिन के लिए भी उपहार की सौगात है लाई आप और हम आओ मिल कर मनाएं उत्सव, सुरक्षा,संरक्षा,और संवृद्धि की गूंजे सर्वत्र शहनाई बेहतर नहीं,बेहतरीन विकल्प है  ये  एल आई का, किसी को जल्दी किसी को देर से बात समझ में आई आजीवन उपहार मिलें अपनों को, इससे अधिक और क्या होगी भलाई??? विरासत में मिली ऐसी वसीयत है ये जिसने आजीवन साथ की प्रीत निभाई जीवन के साथ भी है, जीवन के बाद भी है,बात खास ये समझ में आई एल आई सी का पहला *शॉर्ट टर्म प्लान* है ये, *गारंटीड लाइफ टाइम रिटर्न* का प्रावधान है लाई आजीवन टैक्स फ्री मिलेगा पैसा,  आसभरा  आश्वासन,सुहानी कमाई  सुखद वर्तमान,सुरक्षित भविष्य की *जीवन उत्सव* ने अलख जलाई हम रहें ना रहें इस जग में, हमारे उपहार की अपनों को मिलती रहे कमाई जीवन पथ ना बने अग्नि पथ, इसी भाव की जीवन उत्सव ने अलख जलाई आजीवन जीवन को उत्सव मनाने वाली,  एल आई सी की जीवन उत्सव है आई पहली योजना है एल आई सी की ऐसी,जिसमे 18 ...