Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हमसे बिछड़े हुए

पता ही नहीं चला(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

पता ही नही चला,और बीत भी गए 11साल, पापा हमसे बिछड़े हुए,सुनाएं किसको अब हाल??? एक सहजता  का आंगन बाबुल का कहलाता है, बच्चों की मुस्कान हेतु,वो उनकी हर परेशानी सहलाता है।। नही जगह ले सकता कोई मात पिता की,ईश्वर उनकी रूह को एक नए साबुन से ही नहलाता है, फिर भेज देता है पास हमारे,वो जन्मदाता पिता कहलाता है।। बरगद की घनी छाया है पिता, सबसे घना सुरक्षा साया है पिता, सहजता का पर्याय है पिता, अपनत्व के मंडप में प्रेमअनुष्ठान है पिता, हर समस्या का समाधान,,हर सवाल का जवाब है पिता,माँ की तरह उसे प्रेम का करना नही आता इज़हार,ऊपर से कठोर, भीतर से नरम,वाह रे पिता का अदभुत प्यार।। *मैं हूँ न*कहने वाला होता है पिता, सबसे अच्छी जीवन मे राय है पिता, पता ही न चला,कब बीत गए 11 साल, कोई नही पूछता अब क्या है हमारे दिल का हाल। करबद्ध हम कर रहे परमपिता से यह अरदास, मिले शांति उनकी दिवंगत आत्मा को,है प्रार्थना ही हमारा प्रयास, सबकी इस जहां में हैं गिनती की ही शवास, जितना तेल दीये में होता,उतना ही जीवन प्रकाश।।। वो बाजरे की खिचड़ी,वो लहुसन की चटनी वो मिस्सी रोटी की सौंधी सौंधी महक वो सरसों का साग,वो...