Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हमारा संस्थान एल आई सी

समाधान हेतु आगमन,संतुष्टि सहित प्रस्थान ((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

समाधान हेतु आगमन , संतुष्टि सहित प्रस्थान । इसे ही सार्थक करने हेतु, सतत प्रयासरत हमारा संस्थान ।। ग्राहक तो उद्देश्य है बाधा नहीं, ग्राहक से ही है हमारा संस्थान। संतुष्ट ग्राहक है धरोहर निगम की, जानें हम, न रहें अनजान।। मेहमान नहीं वो तो पारिवारिक सदस्य है निगम का, हो बेहतर, करें, तत्क्षण उसकी समस्या का समाधान।। ग्राहक तो हमारी ब्रांड का सशक्त एडवोकेट है, इस सत्य को लें अब पहचान।। समाधान हेतु आगमन, संतुष्टि सहित प्रस्थान।। सुरक्षा , संरक्षा और समृद्धि , सीधा सरल निगम का विज्ञान। समाधान हेतु आगमन, संतुष्टि सहित प्रस्थान।। परिकल्पना, प्रतिबद्धता और प्रयास  है, निगम हमारा इन्हीं से खास। खासियत थी खासियत है खासियत ही रहेगी इसका परिधान ।। समाधान हेतु आगमन ,  संतुष्टि सहित प्रस्थान ।।  वायदा किया जो,उसे पूरा निभाया है, अपने अस्तित्व पर हमें अभिमान ।  कर्म के कावड़ में जल भरकर मेहनत का, तृप्त हुआ है पूरा जहान।।   समाधान हेतु आगमन   संतुष्टि सहित प्रस्थान ।।   जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी सच्चा साथ निभाने का हमने करवाया सबको आभास। ...