*हर सफर हो जाता है आसान गर तुम साथ हो* *हर समस्या का मिल जाता है समाधान गर तुम साथ हो* *जीवनपथ बन जाता है सहज पथ, गर तुम साथ हो* *हर मौज मिल जाती है साहिल से, गर तुम साथ हो* *हर सुर को मिल जाती है सरगम, गर तुम साथ हो* *हर प्रेमचमन में खिल जाते हैं स्नेह सुमन,गर तुम साथ हो*