*अति सरल,सहज सीधा सा हिंदी का विज्ञान* दस्तक दिल पर,दिमाग में बसेरा, जेहन में, इसके चित के निशान।। *हिंदी माथे की बिंदी* है,हिंदी से हमारी पहचान। सरल सरल सहज बोधगम्य हिंदी, *हो हिंदी पर हमको अभिमान** *साहित्य का आदित्य है हिंदी* *हिंदी आर्यव्रत का अभिमान* और परिचय क्या दूं हिंदी का?? हिंदी राष्ट्र का गौरव ज्ञान।। *अनुराग की मधुर परिपाटी है हिंदी* * सहजता की सौंधी सी माटी है हिंदी* *ह्रदय तल की गहरी गहराई है हिंदी* *सत्यम शिवम सुंदरम की शहनाई है हिंदी* * साहित्य जगत की अरुणिम आभा है हिंदी* *हिंदी विचारों का आफताब* *हिंदी जिंदगी की सुंदर किताब* * हिंदी चंद्रमा की छिटकी ज्योत्सना* *हिंदी ध्रुव तारे की स्वर्णिमआभा* *हिंदी भक्ति भाव की जैसे परिभाषा* *हिंदी आत्मा हिंदुस्तान की* *उद्गारों की सुंदर आशा है हिंदी* *कबीर सूर की भाव अभि व्यक्ति है हिंदी* *हिंदी प्रसाद की कामायनी* *हिंदी मानस की चौपाई* *अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है हिंदी* *जिंदगी की मधुर सी शहनाई हिंदी* *हिंदी इज...