Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हिसार की मां

व्यक्तित्व एक किरदार अनेक(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*व्यक्तित्व एक किरदार अनेक* *हिसार की मां* हिसार की विधायक, गरीबों की मसीहा,समाजसेवी,जिंदल समूह को चेयरपर्सन सावित्री जिंदल जी आपको जन्मदिन की अनंत बधाई *हिसार की मां* के रूप में मिला सम्मान आपको यही तो होती है व्यक्ति को सच्ची कमाई दिल में करुणा, दिमाग में विवेक,जेहन में दूरदर्शिता की सदा लौ जलाई 75 बसंत देख लिए आपने, हो घने तमस में जैसे रोशनाई अति बहुमूल्य है और शब्दातीत है आपका समाज सेवी योगदान बड़ा शीतल है आपका साया यूं हीं नहीं बनता कोई महान पर्यावरण  संरक्षण की ओ पुरोधा! आपकी सोच के मूल में बसता  *जनकल्याण* उपलब्धियां बताती हैं प्रयास कितनी शिद्दत से किए गए होंगे सिद्धि बताती हैं संकल्प के लिए आप कितनी प्रतिबद्ध रही होंगी जन मानस का प्रेम बताता है आपको दिलो दिमाग दोनों में राज करना आता है सकारात्मक सोच,सार्थक परिणाम जनकल्याण तीनों की त्रिवेणी आपने निर्बाध गति से बहाई  *समाजसेवी,उद्योगपति,पर्यावरण प्रेमी* हर मर्ज की जैसे बन जाती हो दवाई दर्द उधार लेना जानती हैं आप  हो मरुधर में जैसे शीतल पुरवाई और परिचय क्या दूं आपका???? *सादा जीवन उच्च विचार* की बजती है आपको दे...