Skip to main content

Posts

Showing posts with the label *बीमा सखी*

सुन री सखी सुन री सहेली

सुन री सखी!सुन री सहेली! एल आई सी की *बीमा सखी* महिला  कैरियर एजेंट योजना  आई है *आम से कैसे बन सकते हैं खास* अनंत विस्तार की असीमित संभावना संग में लाई है *विश्वास* का दूसरा नाम  एल आई सी सुरक्षा,संरक्षा,संवृद्धि की त्रिवेणी सदा  इसने बहाई है *महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक आजादी* की ओर यह बढ़ता कदम जैसे मरुधर में चली पुरवाई है *हो आत्मनिर्भर हर नारी हर मोड़ पर* छोटी सी बात मगर बड़ी गहराई है कैरियर को उड़ान देने का यह सुनहरा अवसर, बीमा क्षेत्र में एक नई क्रांति ने नारी को   आवाज लगाई है चयन तुम्हारा हर लेगा हर चित चिंता तुम्हारी, चेतना ने नई सोच,नई उम्मीद की किरण जगाई है बेबस और शोषित ना रहे कोई नारी, जड़ में इस योजना के यही गहराई है चूकना ना मौका,होना लाभान्वित इससे एल आई सी की *बीमा सखी* महिला कैरियर एजेंट योजना ने धूम मचाई है अवसर दे रहा दस्तक जिंदगी की चौखट पर, भाग्य द्वार खोलने की बारी आई है 18 से 70 वर्ष की आयु सीमा,10वीं पास होना है योग्यता इसकी, स्वावलंबी बनने की बेला आई है *हर दुविधा अब बन जाएगी सुविधा* असीमित संभावनाओं में से संभाव...