Skip to main content

Posts

Showing posts with the label no one other than mother

अहसास भी वो, इज़हार भी वो

अहसास भी वो,इज़हार भी वो, कुदरत भी वो,किरदार भी वो, धरा भी वो,आकाश भी वो, परिवार भी वो,संसार भी वो, शिक्षा भी वो, संस्कार भी वो, रीत भी वो, रिवाज़ भी वो, पर्व भी वो,उल्लास भी वो, गीत भी वो, सरगम भी वो, दिल भी वो, धड़कन भी वो, सरलता भी वो,सहजता भी वो, सुझाव भी वो,समाधान भी वो, वो कोई और नहीं, वो माँ है बन्धु कुटुंब क़बीला भी वो,परिवार भी वो।।