Skip to main content

Posts

सात रंग इंद्र धनुष के

इंद्रधनुष के सात रंग है माँ रंगोली के सुंदर रंग है माँ तरुवर की शीतल छैया है माँ हलधर का इकलौता हल है माँ बरखा की बूंदें है माँ सूरज की किरणें  है माँ चाँद की शीतलता है माँ तारों की चमक है माँ मुरलीधर की मुरली है माँ आठ सिद्धि नौ निधि है माँ दिल की धडकन है माँ संगीत की सरगम है माँ आँख का नूर है माँ किताब के हर्फ़ है माँ कूलर का पानी है माँ फ्रीज़ की बर्फ है माँ कृष्ण की गीता है माँ रामायण की सीता है माँ प्रकृति की हरियाली है माँ जीवन मे सबसे निराली है माँ पंछी के पंख है माँ मन्दिर का शंख है माँ गिरिजाघर की बाइबल है माँ मस्जिद की कुरान है माँ गुरुद्वारे का ग्रंथ है माँ मन्दिर का पुजारी है माँ माला का मोती है माँ दीप की ज्योति है माँ चमन का सुमन है माँ महफ़िल की रौनक है माँ सहजता का पर्याय है माँ सबसे सुंदर राय है माँ

नजर से नहीं नजरिए से देखो(( विचार स्नेह प्रेमचन्द द्वारा))

हजार शब्दों से अधिक कहता है एक चित्र(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कला खास बनाती है कलाकार को(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कहां नहीं हो तुम टाटा

POEM ON RATAN TATA (कोई आप से सीखे) विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा

संकल्प को सिद्धि से  मिलाना *कोई आप से सीखे* सपने वे होते हैं जो हमें सोने नहीं देते इस कथन को चरितार्थ करना  *कोई आप से सीखे* क्या होती है विनम्रता,सादगी,प्रतिबद्धता और कर्मठता, *कोई आप से सीखे* कैसे करते हैं दान, *कोई आप से सीखे* सोच का विस्तार कर, कर्म की गंगा  बहा कर सुपरिणाम लाना  *कोई आप से सीखे* एक जिंदगी पर उपलब्धियां अनेक *कोई आप से सीखे* नमक से जहाज बनाना  *कोई आप से सीखे* उतार चढ़ाव से बिखरना नहीं निखारना है *कोई आप से सीखे* कौन कब क्या क्यों कैसे कितना कर रहा है के स्थान पर मैं क्या कर रहा हूं *कोई आप से सीखे* क्या होती है दूरदर्शिता  *कोई आप से सीखे* शिक्षा के भाल पर संस्कार लगाना *कोई आप से सीखे* कर्म ही असली परिचय पत्र होते हैं व्यक्ति का *कोई आप से सीखे* जग से जा कर भी जेहन में अमर हो जाना *कोई आप से सीखे* मानवता क्या होती है , *सब आप से सीखें* बेजुबान जानवरों से प्रेम करना *कोई आप से सीखे* क्या होता है परमार्थ  *कोई आप से सीखे* दान में कर्ण सा, कर्मठता में माधव सा, प्रतिबद्धता में राघव सा होना,  *सब आप से सीखें* आप पर तो कोई शोध करेगा तो उसका माथा चकराएगा एक ही जीवन मे

मात पिता का इंतजार कभी खत्म नहीं होता